जिले में नहीं थम रहा भ्रष्टाचार लेखपाल द्वारा गलत रिपोर्ट लगाने को लेकर हुई मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत

बीकापुर - अयोध्या

IMG 20190909 WA0025 - जिले में नहीं थम रहा भ्रष्टाचार लेखपाल द्वारा गलत रिपोर्ट लगाने को लेकर हुई मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत

  • नहीं रहा प्रशासन का खौफ गलत रिपोर्ट लगाने में माहिर – लेखपाल
  • आखिर भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों पे कार्यवाही कब ?

बीकापुर/अयोध्या

  • ताजा मामला प्रकाश में आया है अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील के अन्तर्गत केरा लाल खान ग्राम सभा के तालाब खाते के गाटा संख्या 1071/0.197 हे. तालाब खाते में अंकित है जिसपे दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है शिकायतकर्ता शिव बकश सिंह ने जनसुनवाई पोर्टल पे शिकायत करते हुवे यह आरोप लगाया कि तालाब का अस्तित्व खतरे में है जिसको खाली कराने के लिए सालों से शिकायत पड़ रही है लेकिन भ्रष्टाचार का चश्मा लगाए क्षेत्रीय ग्राम विकास अधिकारी लेखपाल अजय कुमार तिवारी वा दबंगों के मिलीभगत से इसे खाली दिखा दिया जाता है जिसके कारण कब्जा हटवाने का शिकायती पत्र लेखपाल से लेकर डीएम तक सिर्फ कागजी घोड़ा बन कर ही रह जाता है
  • एक तरफ जहां पर देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सरकारी जमीनों को खाली कराने का आदेश दिया गया है वा अवमानना करने वालों के लिए कई दंडात्मक प्रावधान भी किया गया है और सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान जोरों शोरों से चल रहा है वहीं पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा एंटी भू माफिया पोर्टल की शुरुआत भी गई है लेकिन भ्रष्टाचार में संलिप्त आलाधिकारियों के द्वारा दबंगों की मिलीभगत से गलत रिपोर्ट दे दी जा रही है जिससे कि छेत्र की जनता परेशान है बेशक सुप्रीम कोर्ट से तालाब पोखर पर अवैध कब्जा हटाने के आदेश हैं लेकिन भ्रस्टाचार में संलिप्त होने कारण पिछले कई सालों से तालाब, पोखर सरकारी चकमार्ग से कब्जा हटवाने में क्षेत्रीय लेखपाल अजय कुमार तिवारी नाकामयाब रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *