जिले के लिए खुशखबरी कोरोना मरीज ठीक होने शुरू, 03 मरीज आज गए घर DM, CDO ने किया हौसलाफजाई।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

IMG 20200528 WA0025 - जिले के लिए खुशखबरी कोरोना मरीज ठीक होने शुरू, 03 मरीज आज गए घर DM, CDO ने किया हौसलाफजाई।

✍नितेश सिंह, अयोध्या

  • जिले में कब कोरोना पेसेंटो का ठीक होना शुरू।
    तीन कोरोना वीरों को कोविड-19 पर विजय प्राप्त करने के उपरांत उनके घरों को रवाना करते हुए व आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 घनश्याम सिंह व अन्य संबंधित चिकित्सक व स्टाफ रहे शामिल।
  • जिलाधिकारी ने कहा कि सबकुछ ठीक किसी प्रकार की कोई चिंता की बात नही लोग गाइड लाइन माने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *