images 6 5 - जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पर हुई FIR। सुल्तानपुर। 

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पर हुई FIR। सुल्तानपुर। 

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पर FIR।

images 6 5 - जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पर हुई FIR। सुल्तानपुर। 

सुल्तानपुर। 

सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पर शिकंजा कस दिया है। पीड़ित व्यक्ति से मुकदमा खत्म कराने के लिए एक लाख बीस हजार की ठगी के मामले में आरोपी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पर गबन का केस दर्ज हुआ है। एसपी के निर्देश पर एफआईआर दर्जकर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।         

1689400326251 - जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पर हुई FIR। सुल्तानपुर। 

मामला बल्दीराय थानाक्षेत्र के रामपुर थुआ गांव का है। गांव निवासी देवी प्रसाद पांडेय पुत्र राम नारायण ने बताया कि जनवरी माह में विष्णु आनंद पांडेय से मेरा झगड़ा हो गया था। इस मामले में मेरे खिलाफ जानलेवा हमले सहित मारपीट का केस दर्ज हो गया। मैं परेशान था। तभी क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय कुमार उर्फ बब्लू फाइटर से भेंट हुई। मैने उनको अपना मामला बताया। फिर मुझे अपने घर बुलाया, पता नहीं किससे फोन पर बात किया और फिर कहा कि एक लाख बीस हजार रुपए की व्यवस्था करो मैं पूरा मामला खत्म करा दूंगा तुम्हें जेल नहीं जाना पड़ेगा।

देवी प्रसाद का कहना है  फरवरी में मैने बीस हजार रुपए उनको  दिए। 20 फरवरी को उन्होंने एक लाख रुपए और मांगे, मैं  लखनऊ में था ऐसे में मैने अपने मित्र सोनू मोदनवाल से दिलाया। बावजूद पैसे देने के भी मेरा नाम नहीं निकला और मुझे जेल जाना पड़ा। मेरे जेल जाने के बाद पत्नी ने दवा व जमानत के लिए पैसे मांगे तो उसने पैसे वापस नहीं लौटाए। अब मैं पैसे मांग रहा हूं तो वो गालियां दे रहा है। जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिसको लेकर देवी प्रसाद ने बल्दीराय थाने पर लिखित तहरीर दी। पैसे के लेन देन की ऑडियो रिकार्डिंग भी उसने पुलिस को दी। थाने पर न्याय नहीं मिलने पर एसपी से शिकायत किया। उनके आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *