जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान सिंह पर जानलेवा हमला, हमले में तीन घायल ,
जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान सिंह पर जानलेवा हमला, हमले में तीन घायल ,दर्जन भर लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए किया हमला|
अयोध्या|
जिले के रौनाही थाना क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य पर उस समय जानलेवा हमला कर दिया गया। जब वह अपने बैनामा की जमीन पर बाउंड्रीवाल बनवा रहे थे। वहां पहुंचे लगभग दर्जन भर लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुये जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गये।
लखौरी गांव के समीप जहां सोहावल द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान सिंह पुत्र अंजनी सिंह अपनी बैनामा की खरीदी जमीन पर बाउंड्रीवाल बनवा रहे थे। लखौरी गांव के रवि सिंह अपने गांव के 2 लोगों सहित दर्जनभर लोगों के साथ एक सफारी और चार मोटरसाइकिल से आये और फायरिग करते हुये मारपीट शुरू कर दिया।जिसमें जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान सिंह पुत्र अंजनी कुमार सिंह निवासी ठेऊंगा, रोहित सिंह पुत्र वीरेन्द्र कुमार निवासी मजनावां व लखौरी निवासी रणविजय सिंह पुत्र स्व0राम बहादुर सिंह को गहरी चोट आयी है।
मौके पर पहंची रौनाही पुलिस ने चोटहिलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल लेकर आई जहाँ हालत गम्भीर देख डाक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी रौनाही संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिये भेजा गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216