जिला अस्पताल के सामने लगा निजी एंबुलेंसों का डेरा।
अयोध्या।
अयोध्या जिला अस्पताल के सामने से निजी एंबुलेंसों को जिला अस्पताल प्रशासन नही हटवा सका और अप्रैल माह में जारी किया गया डिप्टी सीएम का फरमान बौना साबित हुआ। अभी भी यह एंबुलेंस डेरा जमाए हैं और मरीजों का शोषण कर रहे हैं।
जिला अस्पताल के सामने काफी अरसे से विभिन्न अस्पतालों की निजी एंबुलेंस जमा रहती हैं। इनके लोग भी वार्डों में फैले रहते हैं और मरीजों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराने व शवों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए तीमारदारों से मोटी रकम वसूलते हैं। साथ ही निजी अस्पतालों में ले जाकर वहां भी कमीशनखोरी करते हैं। ऐसे मामले प्राय: सामने आने के बाद अप्रैल माह में ही उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी सरकारी अस्पतालों के बाहर से खड़ी निजी एंबुलेंस को हटवाने के निर्देश दिए थे। इसके लिए उन्होंने अस्पताल प्रशासन, नगर निगम के साथ जिला प्रशासन को भी जिम्मेदारी दी थी। लेकिन यह फरमान महज कागजी बनकर सीमित रहा और बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल के बाहर निजी एंबुलेंस शोभा बढ़ा रही हैं। कभी-कभी तो यह एंबुलेंस परिसर के भीतर भी खड़ी देखी जाती हैं और उनके चालक इमरजेंसी ओपीडी के इर्द-गिर्द व साइकिल स्टैंड प्राय: जमा रहते हैं।
अयोध्या जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ बृज कुमार ने बताया कि स्थानीय पुलिस की मदद से एक बार इन्हें हटवाया गया था, पुन: यह लोग लाकर खड़ी कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन को पत्राचार किया गया है।