जिला अस्पताल के बिजली पोल में उतरा करंट, चपेट में आया बालक।
अयोध्या।
अयोध्या जिले में गुरुवार को जिला चिकित्सालय परिसर स्थित ब्लड बैंक के पास एक बालक हादसे का शिकार हो गया बालक ब्लड बैंक के पास स्थित बिजली के खंभे में उतर रहे करंट के चपेट में आ गया। मामले में पीड़ित बालक का जिला चिकित्सालय के डॉक्टर से उपचार कराया गया है। जानकारी के अनुसार अयोध्या जिले के मवई थाना क्षेत्र स्थित गांव बघेड़ी निवासी अमरेश अपनी पत्नी और बच्चे के साथ गुरुवार को इलाज कराने जिला अस्पताल आए थे। चिकित्सक को दिखाने के बाद परिवार अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक के पास छाया में बैठकर आराम कर रहा था। उनका 6 वर्षीय पुत्र रितिक इधर उधर खेल रहा था और इसी दौरान बालक ब्लड बैंक के बगल स्थित बिजली के खंभे से छू गया और खंभे में करंट उतरने के चलते चिपक गया।
आसपास के लोगों की मामले पर नजर पड़ी तो मौके पर हलचल मच गई। उधर से गुजर रहे एक व्यक्ति ने अंगौछे की मदद से बच्चे को छुडाया और सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद कराई तथा पीड़ित बालक को इमरजेंसी ओपीडी भिजवाया। जिला अस्पताल के डाक्टर विपिन वर्मा का कहना है कि जानकारी पर विद्युत आपूर्ति बंद कराई गई और बच्चे का इलाज कराया गया है। अब बच्चे की हालत सामान्य है।