मिल्कीपुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिकारियों को प्राप्त हुई शिकायतों का निर्धारित समय के अंदर निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। मिल्कीपुर में मंगलवार को तहसील में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान विभिन्न फरियादियों ने उन्हें अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का स्वयं परीक्षण करें तथा यह भी प्रयास करें कि शिकायतकर्ता एक ही बार में संतुष्ट हो जाए। उसे बार-बार भटकना न पड़े। दिवस में कुल 199 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 04 शिकायती प्रार्थना मौके पर ही निस्तारित कर दिए गए। पुलिसक्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आर के राय ने सर्किल के तीनों थानाध्यक्षो को निर्देश दिए कि पुलिस विभाग से संबंधित सभी शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए इसके निस्तारण में किसी भी प्रकार की देरी ना की जाए।
दिवस में एसडीएम अशोक कुमार शर्मा, तहसीलदार मिल्कीपुर नायब तहसीलदार हृदय राम तिवारी सहित अन्य अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनी।