जालसाजी से कराया जमीन का बैनामा, मुकदमा दर्ज।
मसौधा_अयोध्या।
अयोध्या जिले में दवा करने के बहाने एक युवक को ले जाकर जालसाजी कर जमीन का बैनामा कर लेने के मामले में थाना पूराकलंदर में युवक की पत्नी ने भूमाफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सरियावां निवासी राम अचल (पुत्र) स्वर्गीय राम आधार को 5 जुलाई को प्रार्थिनी के पति को दवा करने के बहाने गांव के ही सूर्य प्रताप सिंह और आदित्य पाल, खुर्शीद निवासी संविदा थाना गोसाईगंज शमशेर निवासी सुखारा थाना इनायत नगर अपने साथ ले गए। जब पति घर वापस नहीं लौटा तो पीड़िता ने 24 जुलाई 2024 को थाना पूरा कलंदर में गुमशुदगी की तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने 24 जुलाई को युवक को परिजनों को सौंप दिया। पीड़िता के पति ने बताया कि इन लोगों ने कई दिनों तक अज्ञात स्थान पर रखा और नशे में करके जमीन का बैनामा करा लिया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।