जालसाजी में संस्थान के निदेशक गिरफ्तार।
अंबेडकरनगर।
अंबेडकरनगर जिले के थाना सम्मनपुर क्षेत्र में पुलिस ने मान्यता के लिए फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने के मामले में फार्मेसी संस्थान के निदेशक को गिरफ्तार किया है।
छात्रपति शाहू जी महाराज राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अंबेडकरनगर के प्राचार्य आरके सरोज ने डीएम के निर्देश पर दो फरवरी को थाना सम्मनपुर में जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें उन्होंने बताया था कि नवीन फार्मेसी कॉलेज ज्ञान इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज अलमापुर अमरतल के निदेशक इंद्रजीत सिंह की ओर से मान्यता के लिए दस्तावेज प्रस्तुत किए गए थे।
सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने प्रपत्रों की जांच कराई थी, जो जांच में फर्जी एवं कूट रचित पाए गए हैं। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
मामले में बृहस्पतिवार को पुलिस ने आरोपी इंद्रजीत सिंह निवासी अलमापुर अमरतल को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।