जानलेवा हमले में दो लोगों को सात साल की सजा।
अयोध्या।
अयोध्या जानलेवा हमले के एक मामले में दो लोगों को सात सात साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। प्रत्येक पर 10 हजार रुपये जुर्माना भी हुआ है। फैसला अपर जिला जज फास्ट ट्रैक कोर्ट कुलदीप सिंह की अदालत से हुआ है।
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता श्रीधर मिश्रा व कौशल कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि घटना 4 नवंबर 2020 की है। राहुल तिवारी निवासी खजुरी कोदैला थाना कोतवाली बीकापुर के भाई मनोज तिवारी को रामकुमार बनराजा निवासी भिटौरा बुलाकर ले गए। रात आठ बजे राहुल नित्यक्रिया के लिए बाहर गए तो खेत में उन्होंने किसी के कराहने की आवाज सुनी। राहुल ने बताया, शिवपूजन तिवारी और राम कुमार बनराजा ने उसे धारदार हथियार से मारा है। राहुल तिवारी ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। कोर्ट ने दोनों को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।