जानलेवा हमले में घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में जानलेवा हमले गंभीर रूप से घायल युवक राघवेंद्र तिवारी 20 वर्ष निवासी बहिउद्दीनपुर बीकापुर की घटना के 5 दिन बाद उपचार के दौरान जिंदगी मौत से जूझते हुए, मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में मंगलवार सुबह मौत हो गई। हमले में घायल युवक कोमा में चल रहा था। मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा तीन नाम जद और 2 अज्ञात कुल पांच आरोपियों के विरुद्ध जानलेवा हमला करने और धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना 20 फरवरी की रात कोतवाली क्षेत्र के रामपुर परेई गांव के पास की बताई जाती है। जानलेवा हमले में घायल युवक कि मंगलवार सुबह मौत हो जाने के बाद एक्शन में आई कोतवाली पुलिस द्वारा धर पकड़ के लिए टीम गठित कर दी गई।
प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि घटना के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई थी। अब युवक की मौत हो जाने के बाद मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी। आरोपी घटना के बाद घर से फरार हैं। गिरफ्तारी पुलिस लगाई गई है।