20240707 133635 - जानते है जगन्नाथ पुरी मंदिर की आश्चर्यचकित करनेवाली कुछ खास बातें।

जानते है जगन्नाथ पुरी मंदिर की आश्चर्यचकित करनेवाली कुछ खास बातें।

धार्मिक-कथाएं

कापी पेस्ट।

जानते है जगन्नाथ पुरी मंदिर की आश्चर्यचकित करनेवाली कुछ खास बातें।

20240707 121722 1 - जानते है जगन्नाथ पुरी मंदिर की आश्चर्यचकित करनेवाली कुछ खास बातें।

धार्मिक कथाएं।

जगन्नाथ पुरी मंदिर के बारे में आप जानते ही होंगे और कुछ श्रद्धालु वहां गए भी होंगे किंतु इस मंदिर से जुड़ी कुछ ऐसी विशेष बातें कहीं जाती हैं जो आपको नहीं पता होंगी। जानें इस मंदिर से जुड़ी ये 10 बातें।

1. मंदिर की परछाई, कहा जाता है कि जगन्नाथ पुरी मंदिर की परछाई दिन के किसी भी समय, किसी भी दिशा में नहीं दिखाई देती।

20240707 133537 - जानते है जगन्नाथ पुरी मंदिर की आश्चर्यचकित करनेवाली कुछ खास बातें।

2. जगन्नाथ पुरी के मंदिर पर लगा झंडा, जगन्नाथ पुरी मंदिर पर लगा झंडा हमेशा हवा की विपरीत हवा में लहराता है।

20240707 133635 - जानते है जगन्नाथ पुरी मंदिर की आश्चर्यचकित करनेवाली कुछ खास बातें।

3. मंदिर में बना प्रसाद माना जाता है कि मंदिर में एक दिन में चाहे 2000 लोग आएं या 2 लाख लोग, मंदिर में बना प्रसाद हमेशा पूरा बैठता है। यह प्रसाद ना कभी कम पड़ा है और ना ही कभी बर्बाद हुआ है।

20240707 133702 - जानते है जगन्नाथ पुरी मंदिर की आश्चर्यचकित करनेवाली कुछ खास बातें।

4. सुदर्शन चक्र मंदिर के ऊपर लगभग 50 फीट की ऊंचाई पर लगे सुदर्शन चक्र के बारे में कहा जाता है कि इसे शहर के किसी भी कोने से देखा जा सकता है और इसको किसी भी दिशा से देखने पर चक्र का मुंह आपकी तरफ ही दिखाई देता है।

20240707 133722 - जानते है जगन्नाथ पुरी मंदिर की आश्चर्यचकित करनेवाली कुछ खास बातें।

5. मंदिर के आसपास नहीं दिखता कोई पक्षी, पक्षी कहीं भी दिख जाते हैं, लेकिन कहा जाता है कि जगन्नाथ पुरी मंदिर के ऊपर से ना तो हवाई जहाज गुजरता है ना ही कभी कोई पक्षी ही यहां नजर आता है।

20240707 133807 - जानते है जगन्नाथ पुरी मंदिर की आश्चर्यचकित करनेवाली कुछ खास बातें।

6.मंदिर में बनने वाला प्रसाद कहा जाता है कि मंदिर में बनने वाला प्रसाद 7 बर्तनों में बनता है, यह खाना एक के ऊपर दूसरे बर्तन को रखकर बनाया जाता है। आश्चर्य की बात यह है कि सबसे पहले खाना सबसे ऊपर रखे बर्तन में बनता है और उसके बाद यह क्रम नीचे की ओर चलता है।

7. मंदिर में लगी मूर्तियां कहा जाता है कि जगन्नाथ पुरी मंदिर की मूर्तियां हर साल बदली जाती हैं और उन्हें मिट्टी में दबा जाता है, जिसके बाद वो मूर्तियां मिट्टी में ही मिल जाती हैं।

20240707 133913 - जानते है जगन्नाथ पुरी मंदिर की आश्चर्यचकित करनेवाली कुछ खास बातें।

8. मंदिर में नहीं सुनाई देती लहरों की आवाज मंदिर के पास ही एक समुद्र है, जिसकी लहरों की आवाज मंदिर के बाहर सुनाई देती है किंतु मंदिर के द्वार के अंदर कदम रखते ही वो आवाजें आनी बंद हो जाती हैं।

9. समुद्र से आने वाली हवा धरती पर हर जगह दिन के समय समुद्र से हवा धरती पर आती है और शाम के समय धरती से समुद्र की तरफ जाती है लेकिन जगन्नाथ पुर में इसका उल्टा होता है।

10. एक पुजारी रोज मंदिर के ऊपर लगे झंडे को बदलता है जो लगभग 45 मंजिला इमारत के बराबर ऊंचाई पर है। कहा जाता है कि यदि एक दिन भी ऐसा नहीं किया गया तो मंदिर अगले 18 सालों के लिए बंद हो जाएगा।

जय जगन्नाथ जी महाप्रभु श्रीजगन्नाथ यात्रा श्री जगन्नाथ जी सत्ता कल्याण करें।।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *