अयोध्या गन्ना विकास समिति मसौधा में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत की शासन के निर्देश पर जांच शुरू हो गई है। टीम के साथ शुक्रवार दोपहर समिति कार्यालय पहुंचे अपर आयुक्त गन्ना शोध एवं कार्मिक ने जिला गन्ना अधिकारी हुद्दा सिद्दीकी व अन्य की मौजूदगी में जांच-पड़ताल की है।
दरअसल गन्ना समिति के निदेशक भोजराज वर्मा, अभयराज, धनीराम यादव समेत किसान वंशराज, राधेश्याम, हंसराज, अनिरुद्ध सिंह, सतीश सिंह, शिव सिंह व अन्य ने शासन और मुख्यालय को शिकायत भेजी दी।
शिकायत में आरोप लगाया था कि गन्ना समिति के सचिव मुकेश कुमार पांडेय विकलांग न होने के बावजूद कोटे के पद पर नौकरी कर रहे हैं, जिसकी जांच कराई जाए। साथ ही सचिव की ओर से गन्ना सर्वे सहित अन्य कार्यों में ड्यूटी लगाने के लिए समिति कर्मियों से तीन से चार हजार रूपये प्रति माह वसूली की जा रही है। इतना ही नहीं समिति की ओर से किसानों को नैनो यूरिया का वितरण भी नहीं किया गया और धोखाधड़ी कर गन्ना विकास समिति से जुड़े, 3419 किसानों से गन्ना मूल्य भुगतान के पूर्व 225 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से कटौती कर ली गई। जांच के लिए अपर आयुक्त गन्ना शोध एवं कार्मिक के नेतृत्व में टीम के पहुंचने की भनक शिकायतकर्ताओं और किसानों को लगी तो निदेशक समेत कई समिति कार्यालय पहुंच गए। लोगों ने अपर आयुक्त गन्ना शोध/प्रशिक्षण एवं कार्मिक तथा जिला गन्ना अधिकारी से शिकायत के विभिन्न बिंदुओं पर सवाल भी किया। जांच-पड़ताल के बाद टीम वापस लौट गई। किसानों का कहना है कि अपर आयुक्त गन्ना शोध/प्रशिक्षण एवं कार्मिक ने बताया है कि वह शिकायतों की जांच करने आए हैं। रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
इस बाबत अपर आयुक्त गन्ना शोध/प्रशिक्षण एवं कार्मिक वी के शुक्ला ने बताया कि समिति सचिव के विकलांग कोटे में नौकरी का आरोप उनके जांच का विषय नहीं है। समिति और सचिव से जुड़े शिकायत के अन्य बिंदुओं पर शासन ने उनको जांचकर रिपोर्ट देने को कहा है। जांच रिपोर्ट शासन के उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।
चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।… Read More
वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक।… Read More
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार। अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना… Read More
पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन। अयोध्या। अयोध्या कश्मीर के पहलगाम… Read More
परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज। बीकापुर_अयोध्या।… Read More
कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर। बीकापुर_अयोध्या।… Read More