जहर खाने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम।
बीकापुर_अयोध्या।
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के खाजुराहट में जहरीले पदार्थ के सेवन से 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट निवासी शिवम पुत्र रामकरन दुबे ने किसी बात से खिन्न होकर बृहस्पतिवार की देर शाम जहरीले पदार्थ सल्फास का सेवन कर लिया, जिसके चलते हालत खराब हो गई।जानकारी होने पर परिजनों द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी हालत में सुधार न होने पर मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर के लिए रिफर कर दिया गया। लेकिन उसके बाद भी राहत नहीं मिली और मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ में उपचार के दौरान शुक्रवार भोर युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया कि मृतक शिवम दुबे दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था, और अभी अविवाहित था।