जहरीले जंतु के डसने से युवती की मौत।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर क्षेत्र जहरीले जंतु के डसने से 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई। बीकापुर विकासखंड अंतर्गत परोमा ग्राम पंचायत पच्छू का पुरवा निवासी संतराम की पुत्री मुस्कान (18) को घर में बीती रात 10 बजे किसी जहरीले जंतु ने डस लिया। परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार ले गए लेकिन हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सक ने जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया। अस्पताल जाते हुए युवती की रास्ते में मौत हो गई। वह त्रिलोकी नाथ इंटर कॉलेज चौरे बाजार में 12वीं की छात्रा बताई जाती है।