जहरीले जंतु के काटने से युवक की हुई मौत।
बीकापुर_अयोध्या।
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक जहरीले जंतु के काटने से 45 वर्षीय युवक की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया कि चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के शुक्लहिया मंगारी गांव निवासी शेषमणि पुत्र शिव प्रताप शुक्ला रविवार रात खेत में फसल की सिंचाई करने गए थे। इसी दौरान किसी जहरीले जंतु ने कट लिया। कुछ देर बाद तबीयत ज्यादा खराब होने पर रात करीब 10 बजे के आस पास परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले आए। जांच पड़ताल के बाद इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया और मेमो द्वारा सूचना कोतवाली भेज दिया।
चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल लाने से पूर्व मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा पंचनामा करवा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था परिवार में पत्नी के अलावा दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।