images 29 - जल जीवन मिशन की पाइप चोरी, दो आरोपियों के विरुद्ध चोरी की धारा में रिपोर्ट दर्ज।

जल जीवन मिशन की पाइप चोरी, दो आरोपियों के विरुद्ध चोरी की धारा में रिपोर्ट दर्ज।

बीकापुर - अयोध्या

गांव में रखे जल जीवन मिशन की पाइप चोरी, दो आरोपियों के विरुद्ध चोरी की धारा में रिपोर्ट दर्ज।

images 29 - जल जीवन मिशन की पाइप चोरी, दो आरोपियों के विरुद्ध चोरी की धारा में रिपोर्ट दर्ज।

बीकापुर_अयोध्या।

अयोध्या जिले के बीकापुर विकासखंड क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना की पाइप चोरी करने के आरोप में कोतवाली पुलिस द्वारा दो लोगों के विरुद्ध चोरी करने की धारा में केस दर्ज किया है।

इनायत नगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मलेथू बुजुर्ग निवासी शिवेंद्र मणि तिवारी ने बताया कि वह कॉन्टैक्टर इंन्फ्राटेक लिमिटेड कंपनी का बेन्डर है। बीकापुर कोतवाली अंतर्गत चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के साल्हीपुर वीठलपुर में जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत पाइप लगाया जाना था। जुलाई 2023 में उन्होंने 90 एमएम की डेढ़ बंण्डल पाइप प्रत्येक बण्डल की लंबाई लगभग 300 मीटर और 63 एमएम के पांच बंण्डल पाइप उसकी लंबाई 300 मीटर व रंग काला एसएमपीएस इण्टर कलेज से 50 मी उत्तर रोड के किनारे एससीएल कंपनी से मांगाकर गिरवाया था। बरसात के चलते काम नहीं हो पाया। अब पाइप बिछाने के लिए वीठलपुर में उनकी मशीन लगी हैं। इसी दौरान 13 अक्टूबर को शाम को जब वह पाइप लेने पहुंचा तो रखी गई पाइप गायब मिली।

वीठलपुर के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि 24 सितंबर को सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच में बब्लू वर्मा क्रेन सर्विस कूड़ेभार की क्रेन द्वारा लाल रंग के की डीसीएम पर पाइप को लादा गया जो सुल्तानपुर की तरफ गई है। जानकारी होने के बाद बब्लू वर्मा क्रेन सर्विस कूरेभार के यहां जाकर पता किया तो उन्होंने भाड़ा लेकर डीसीएम पर पाइप लादा जाना स्वीकार किया है। लेकिन चोरी गई पाइप और डीसीएम के संबंध में कुछ नहीं बता सके।

बीकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि मामले में आरोपी बबलू वर्मा निवासी कूरेभार सुल्तानपुर और अज्ञात के विरुद्ध चोरी की धारा में केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *