नितेश सिंह ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
- जल्द शुरू होंगे रूदौली नगर में बंद पड़े वाटर एटीएम
- युवा भाजपा नेता आशीष शर्मा ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से बात कर समस्या का समाधान करने को कहा
- रूदौली नगर पालिका परिषद की तरफ से लगाये गए वाटर एटीएम जो कि काफी समय से शो पीस बने हुए थे उनके शुरू होने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। युवा भाजपा नेता आशीष शर्मा ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रणविजय सिंह से बात करके इस दिशा में शीघ्र व निर्णायक कदम उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि जनता का धन बर्बाद करने की अनुमति किसी को नही है।
- जहां जहाँ वाटर एटीएम लगे हुए हैं इसे शुरू किया जाए। इस पर अधिशासी अधिकारी ने भाजपा नेता को बताया कि शीघ्र ही इसके जिम्मेदार को नोटिस जारी की जाएगी व इसे पुनः चालू करने को को कहा जायेगा अन्यथा जमानत राशि जमा कर ली जाएगी व ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। भाजपा नेता के इस कदम से एक बार पुनः वाटर एटीएम शुरू होने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।