जय गुरुदेव संगत मथुरा की रुदौली शाखा द्वारा सभासद प्रतिनिधि के नेतृत्व में किया गया जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री का वितरण

रुदौली - अयोध्या
IMG 20200407 WA0038 - जय गुरुदेव संगत मथुरा की रुदौली शाखा द्वारा सभासद प्रतिनिधि के नेतृत्व में किया गया जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री का वितरण✍विकासवीर यादव रुदौली, अयोध्या
  • देश मे चल रहे 21 दिन के देशव्यापी लाक डाउन के कारण ग्रामीण तथा अर्धशहरी क्षेत्रों में अधिकांश गरीब व मजदूर तबके के लोगों को खाने-पीने तथा इत्यादि घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
    जरूरतमंद व्यक्तियों की इस परेशानी को देखते हुए बाबा जय गुरुदेव संगत मथुरा के संस्था अध्यक्ष श्रद्धेय श्री पंकज जी महाराज के आदेशानुसार जय गुरुदेव संगत शाखा रुदौली के अध्यक्ष रामसागर यादव के नेतृत्व में रुदौली नगर के मीरापुर वार्ड की सभासद ज्योति यादव पत्नी प्रदीप कुमार यादव के द्वारा अपने आवास पर चौकी इंचार्ज नयागंज रवीश कुमार यादव की उपस्थिति में लगभग 155 से अधिक जरूरतमन्दों को खाद्य सामग्री का पैकेट वितरित किया गया।IMG 20200407 WA0039 - जय गुरुदेव संगत मथुरा की रुदौली शाखा द्वारा सभासद प्रतिनिधि के नेतृत्व में किया गया जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री का वितरण
  • पैकेट में खाने पीने की जरूरी वस्तुएं जैसे आटा,चावल,दाल, नमक,सरसों का तेल, हरी सब्जियां,आदि जरूरतमन्दों के सुपुर्द किया गया तथा आगे भी हरसंभव मदद करने की बात कही गयी।
  • वार्ड के लोगों द्वारा जिन अन्य जरूरत मंद लोगों का नाम सुझाया उन्हें भी सभासद प्रतिनिधि द्वारा सहायता पंहुचाई गई।
    सभासद प्रतिनिधि प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि जय गुरुदेव संगत के संस्था अध्यक्ष सद्गुरु श्रद्धेय श्री पंकज जी महाराज जी से प्राप्त आशीर्वाद के अनुसार देश भर में संगत की शाखाएं लॉक डाउन से प्रभावित जरूरतमंद लोगों की यथायोग्य सहायता कर रही हैं।IMG 20200407 WA0037 - जय गुरुदेव संगत मथुरा की रुदौली शाखा द्वारा सभासद प्रतिनिधि के नेतृत्व में किया गया जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री का वितरण
  • संगत के लोग पूरी लगन से इस सेवा को निभा रहे हैं। और जब तक देश इस समस्या से परेशान है तब तक हम सभी लोग देशहित में जो भी हमारा कर्तव्य है उसका बखूबी पालन करते रहेंगे।
  • उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय पुलिस-प्रशासन का भी हम सब को इस सेवा में भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है हमारा प्रमुख उद्देश्य है कि कोई भी जरूरतमंद वंचित न रहे हम आगे भी इसे निरंतर जारी रखेंगे।।
  • इस मुहिम में प्रमुख रूप से संगत के रुदौली शाखा अध्यक्ष
    राम सागर यादव,अनिल कुमार यादव, वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार गुप्ता, मोहम्मद अलीम, वार्ड सभासद ज्योति यादव, रामनरेश गुप्ता, इत्यादि लोगों ने भी भरपूर सहयोग प्रदान किया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *