जयसिंहपुर में युवती फांसी लगाकर की आत्महत्या: 20 फरवरी को होनी थी शादी, पुलिस जांच में जुटी।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बेलगरा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां वीरेंद्र श्रीवास्तव की बेटी सलोनी श्रीवास्तव (23) का शव उनके घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। घटना शनिवार दोपहर 12 बजे की है, जब परिजनों ने कमरे में जाकर सलोनी को छत के हुक से साड़ी के सहारे लटकता देखा।
सलोनी की शादी आगामी 20 फरवरी को होनी तय थी और परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त था। शादी से महज एक महीने पहले हुई इस घटना ने पूरे परिवार को शोक में डुबो दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही जयसिंहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि अभी तक मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।