जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में रविवार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक DSP शहीद हो गए, वहीं तीन जवान भी घायल हो गए। इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों की मौत भी हुई। मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सीआरपीएफ और पुलिस पार्टी के ज्वाइंटसर्च ऑपरेशन के दौरान एक मकान में छुपे बैठे आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी।शहीद DSP का नाम अमन कुमार ठाकुर है। तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे।
दो साल से कुलगाम में तैनात थे ठाकुर…
ये मुठभेड़ कुलगाम के तुरीगाम इलाके में रविवार को तब शुरू हुई, जब मुखबिर से मिली सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था। पुलिस को यहां कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी।
मुठभेड़ में मारे गए DSP अमन कुमार ठाकुर 2011 बैच के KPS (कश्मीर पुलिस सर्विस) के ऑफिसर थे और पिछले दो साल से कुलगाम में जम्मू-कश्मीर पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते के प्रमुख की जिम्मेदारी निभा रहे थे।
इस मुठभेड़ में तीन अन्य जवान भी घायल हो गए। इनमें से एक जवान की हालत नाजुक बताई जा रही है। मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकी भी मारे गए। जो किआतंकी संगठनजैश ए मोहम्मद से जुड़े हुए थे। मारे गए आतंकियों से हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ।