बिग ब्रेकिंग।
बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही की वजह से अयोध्या की रुदौली कोतवाली में 5 गायों की जान ले ली गायों की मौत ट्रांसफार्मर में चिपकने से हुई ट्रांसफार्मर नीचे जमीन पर रखा हुआ था सप्लाई चालू थी
बिजली विभाग की लापरवाही मूक प्राणियों पर पड़ रही भारी, करंट लगने से एक साथ पांच गौवंश की मौत।
शुजागंज चौकी अन्तर्गत खोचकला मोड़ के पास की घटना।
जमीन पर ट्रांसफार्मर होने की वजह से चपेट मे आये गौवंश, हो सकती थी जनहानि।
रोजाना दर्जनो लाइनमैन, विद्युत कर्मचारी गुजरते है इस मार्ग से
लेकिन नही पडी किसी जिम्मेदार की नजर या कर रहे थे बड़ी घटना का इंतजार।