जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, एक की मौत
अयोध्या।
अयोध्या जिले के खंडासा थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। थाना क्षेत्र के रायपट्टी गांव में 45 वर्षीय सूरज लाल पुत्र जग्गू अपनी पत्नी मायावती के साथ रहता था, उसका भतीजा दीपू पुत्र मंगरु भी बगल में रहता था। दोनों को इंदिरा आवास मिला हुआ था। दीपू का इंदिरा आवास बन गय था लेकिन सूरजलाल का इंदिरा आवास बनने में जमीन को लेकर कुछ विवाद था। इसी को लेकर मंगलवार को दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। घटना में सूरजलाल को गंभीर चोट आई। ग्रामीणों ने सूरजलाल को इलाज के लिए सीएचसी खंडासा ले गए , रास्ते में उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।