ggg - जमीनी विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज।

जमीनी विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज।

पूराकलंदर- अयोध्या

जमीनी विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज।

ggg - जमीनी विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज।

अयोध्या।
अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना अतंर्गत फिरोजपुर गांव में रविवार देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष ने रामसूरत शुक्ला (65) वर्ष को बुरी तरह से पीट दिया। हंगामा बढ़ने पर हमलावर पीड़ित परिवार को धमकी देते हुए घटनास्थल से भाग निकले। जिसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। फिर पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर हमलावरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह के मुताबिक,फिरोजपुर गांव निवासी रामसूरत शुक्ला सपरिवार रहते थे। पत्नी दर्शना शुक्ला ने बताया कि एक लम्बे समय से जमीन को लेकर पड़ोसी सदाशिव शुक्ला के साथ उनका विवाद चल रहा था। आरोप है कि रविवार देर शाम पड़ोसी सदाशिव शुक्ला, नकुल शुक्ला व राजपति शुक्ला लाठी डंडे से लैस होकर उनके घर आए व गाली गलौज करने लगे। आवाज सुनकर वह और उनके पति राम सूरत शुक्ला घर के बाहर निकले तो सभी ने उन पर हमला कर दिया। जिसमें उनके पति को गंभीर चोटें आईं। हंगामा बढ़ने पर पड़ोसी पीड़ित परिवार को धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। इसके बाद परिजनों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी।
जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को मंडलीय चिकित्सालय दर्शननगर में भर्ती कराया, लेकिन हालत नाजुक होता देख डॉक्टरों ने बुजुर्ग को लखनऊ के केजीएमयू ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि दर्शना शुक्ला की लिखित शिकायत पर पुलिस ने सदाशिव शुक्ला, नकुल शुक्ला व राजपति शुक्ला के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर हमलवारों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *