1645426084 - जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, पीटकर किया लहूलुहान, इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत|

जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, पीटकर किया लहूलुहान, इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत|

अयोध्या उत्तर प्रदेश

जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, पीटकर किया लहूलुहान, इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत|

313405388 856272772045119 8778531890527818137 n - जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, पीटकर किया लहूलुहान, इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत|

बीकापुर_अयोध्या|

बीकापुर सर्किल के हैदरगंज थाना अंतर्गत के लौटन लाल का पुरवा में जमीनी विवाद में एक पक्ष के कई लोगों ने एक परिवार को जमकर लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान किया। जिसमें एक परिवार की ही कई लोग गंभीर हालात में जिला चिकित्सालय मंगलवार की रात पहुंचे गंभीर रूप से घायल 55 वर्षीय राम नारायण निषाद जिला चिकित्सालय में मौत हो गई ।वही घायल उसकी पत्नी और पुत्री मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर मे जिंदगी मौत से संघर्ष कर रही है ।गांव में सन्नाटा पसरा है। हैदरगंज पुलिस गांव पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाने के लिए भीड़ को नियंत्रित किया ।और चिकित्सालय पहुंचकर परिजनों के साथ शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही में जुटी है।और गांव क्षेत्र के लोग शव के आने के इंतजार में हैं।मारने वाले आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है और फरार बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *