ज़मीनी विवाद में अधेड़ की हत्या, विवाद में लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले में रविवार सुबह जमीनी विवाद में धारदार हथियार चल गए। घटना में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर चार के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार घटना कूरेभार थानाक्षेत्र के साधौ भारी गांव की है।
पीड़ित मानिकलाल के अनुसार रविवार सुबह उसके चाचा मघ्घुराम आबादी की जमीन पर गाय बांध रहे थे। उसी समय गांव के अमरनाथ पुत्र जवाहरलाल व विश्वनाथ पुत्र जवाहरलाल, जवाहरलाल पुत्र भुभीत व राजवती पत्नी अमरनाथ अपने-अपने हाथ में लाठी-डंडे व हथियार लेकर आए और गाली गलौज करने लगे।
इसके बाद जान से मारने की नीयत से मघ्घुराम पर विपक्षी लोगों ने लाठी डंडा व धारदार हथियार से हमला कर दिया। विपक्षियों के हमले से बचाव के लिए मघ्घुराम का पुत्र विजय पहुंचा तो उन लोगों ने उस पर भी हमला कर दिया। विजय के सिर पर चोट आई और वो बेहोश हो गया। उसे सीएचसी कूरेभार लाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। एसओ प्रवीण यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।