जन्मदिन पार्टी से लौटते समय मारी गोली,दो लोग हिरासत में।
गोसाईगंज_अयोध्या।
अयोध्या जिले के गोसाईंगंज विधानसभा क्षेत्र स्थित ग्रामसभा बैंती कला निवासी बंटी सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह को सुल्तानपुर जनपद के थानाक्षेत्र कूरेभार स्थित फुलौने चौराहे के पास जन्मदिन पार्टी से लौटते समय दो लोगों ने मारी गोली,गोली पैर में लगी,घायल बंटी लखनऊ स्थित KGMC में भर्ती ।
थाना कूरेभार में दी गई तहरीर,दो लोग हिरासत में, पुलिस कर रही मामले की जांच। मामला कल 19/10/2023 के देर शाम 7 बजे के लगभग का है।