✍नितेश सिंह, अयोध्या
- जनपद वासियों को जल्द ही सुनाई देगा रेडियो की धुन जिले की महरुआ बाजार के निकट सेहरा जलालपुर में स्थापित हो रहे रेडियो अंबेडकरनगर 90. 4 एफएम के विषय में जानकारी देते हुए निदेशक आलोक सिंह राजपूत ने बताया कि इस रेडियो स्टेशन से 50 फ़ीसदी क्षेत्रफल अयोध्या जनपद का भी कवर होगा।
- तथा ऐप के जरिए संपूर्ण जनपद में रेडियो का कार्यक्रम सुनाई देगा बताया गया की प्रथम स्टूडियो एवं न्यूज़ रूम का निर्माण कार्य पूरा हो गया है तथा स्टूडियो के बन जाने से स्थानीय कलाकारों की कैसेट एल्बम एवं गानों की भी रिकॉर्डिंग कम बजट में हो सकेगी