छोटे भाई पर कुदाल से हमला, मौत।
पटरंगा_अयोध्या।
अयोध्या जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत बड़े भाई ने अपने छोटे भाई पर कुदाल से हमला कर दिया। गम्भीर रूप से घायल छोटे भाई को सीएचसी रूदौली ले जाया गया चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मृत्यु हो गयी।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम जुनेदपुर में रविवार को मुरारीलाल (पुत्र) गोलीदीन शराब के नशे में अपने घर पहुंचा, तो छोटे भाई राम रूप ने बड़े भाई से कहा कि शराब पीकर आये हो। इस पर दोनों भाइयो में तकरार होने लगी। बताया जाता है कि पहले छोटे भाई ने बड़े भाई को डण्डे से मार दिया। इस पर बड़ा भाई मुरारी लाल ने छोटे भाई राम रूप पर कुदाल से हमला कर दिया। हमले में घायल राम रूप को परिजन सीएचसी लेकर गये। जहां पर राम रूप 30 वर्ष की मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने शव को पीएम के लिये भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के छोटे भाई की पत्नी की तहरीर पर मुरारी लाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।