✍नितेश सिंह, रुदौली (अयोध्या)
कोतवाली रूदौली क्षेत्र के एक गांव में छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने शांति भंग की आशंका में ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की सुजागंज चौकी अंतर्गत नकछेदपुर मजरे रहीम के आशीष कुमार पुत्र छोटेलाल पर उसी गांव की एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी थी। चौकी इंचार्ज शुजागंज सुधाकर यादव ने बताया कि छेड़छाड़ के आरोपी के विरुद्ध मु0अ0सं0 376/19 में सम्बंधित धाराओं में मुक़दमा पंजीकृत किया गया था।शांति भंग की आशंका में आरोपी को ग्रिफ्तार कर एसडीएम के समक्ष पेश किया गया था।एसडीएम विपिन सिंह ने बताया कि आरोपी को शांति भंग की आशंका में जेल भेज दिया गया है।