- संप्रदाय विशेष के छेड़छाड़ के आरोपियों को घटना के 6 घंटे में रूदौली पुलिस ने किया गिरफ्तार
- पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा
रूदौली (अयोध्या)
- होली के दिन देवकाली मंदिर से यज्ञ और होली मिलन से चचेरी बहनो के साथ घर वापस हो रही किशोरी के साथ छेड़छाड़ के दो आरोपियो को गिरफ्तार करने और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद करने की जानकरी रात दो बजे कोतवाली में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी ग्रामीण शेलेन्द्र कुमार सिंह ने दी।
- एसपी ग्रामीण ने खुलासा करते हुए बताया की अज्ञात में मुकदमा कायम होने से आरोपियों की गिरफ्तारी में समय लगा।
जन सहयोग से घटना के छह घण्टे के भीतर ही आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है। और पीड़ित किशोरी के आरोपी युवको की पहचान करने के बाद बाइक चालक तौफीक शाह उर्फ़ छोटू पुत्र मजनू शाह उर्फ़ मो0 क़ैस निवासी मोहल्ला पूरेखान और रेहान पुत्र कलीम निवासी पूरे बसावन कोतवाली रुदौली को धारा 354,323 आईपीसी व् 7/8 पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। - घटना में प्रयुक्त बाइक सफेद अपाची मोटरसाइकिल यूपी 42 एएस 9224 भी बरामद की गई है। आरोपी युवको ने घटना को कारित करना स्वीकार कर लिया है।
- प्रेसवार्ता के दौरान एसडीएम ज्योति सिंह, सीओ धर्मेन्द्र यादव, कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव, थानाध्यक्ष मवई विनोद यादव आदि मौजूद रहे।