छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने की आत्महत्या, शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज।
हैदरगंज_अयोध्या।
अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 14 वर्षीय छात्रा द्वारा आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि एक शिक्षक की छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने यह कदम उठाया। शनिवार को पुलिस ने मामले में शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतका के भाई ने शिक्षक लवकुश सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह आए दिन उसकी बहन से छेड़खानी करता था। इससे छात्रा मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। समाज में बदनामी के डर से उसने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
क्षेत्राधिकारी पीयूष ने बताया कि मृतका के भाई की शिकायत पर शिक्षक लवकुश सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच के लिए छात्रा के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) खंगाली जा रही है। साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को थाने में तहरीर दी गई थी, लेकिन पुलिस ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज नहीं की। इसके बाद परिजनों ने हंगामा किया और शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग की। हंगामे के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। हालांकि, आरोपी शिक्षक अब भी फरार है।
परिजनों ने आरोपी शिक्षक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।