छुट्टा सांड के हमले में वृद्ध किसान की मौत।
हैदरगंज_अयोध्या।
अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हथिगो डिहवा गांव निवासी 70 वर्षीय किसान राजा राम पुत्र दुखी बुधवार की रात 11 बजे बाहर खेत की रखवाली के लिए छप्पर में लेटे थे । इसी दौरान छुट्टा सांड़ ने उन पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । जानकारी होने पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए सीएचसी कूड़ेभार ले गए । जहां से उन्हें जिला अस्पताल सुल्तानपुर के लिए रेफर कर दिया गया । सुल्तानपुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हालत गंभीर होने पर राजाराम को लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया । जहां इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई । रास्ते से ही परिजन शव घर ले आए और इसकी सूचना गुरुवार की देर शाम हैदरगंज पुलिस को दे दिया। पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात्रि में लगभग 9 बजे के आसपास पीएम के लिए भेज दिया।