da0e6203 5252 4a05 8b1a 41876225d36e23 - छुट्टा सांड के हमले में उपचार के दौरान किसान की हुई मौत

छुट्टा सांड के हमले में उपचार के दौरान किसान की हुई मौत

बीकापुर - अयोध्या

छुट्टा सांड के हमले में उपचार के दौरान किसान की हुई मौत

da0e6203 5252 4a05 8b1a 41876225d36e23 - छुट्टा सांड के हमले में उपचार के दौरान किसान की हुई मौत

बीकापुर_अयोध्या|

छुट्टा सांड किसानों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। कोतवाली क्षेत्र के लुत्फ़ा बाद बछौली निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग किसान की छुट्टा सांड के हमले में मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।
बताया गया कि मृतक भगौती प्रसाद तिवारी 27 अक्टूबर शाम को खेत में भैंस चराने गए थे। इसी दौरान छुट्टा सांड ने हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया लेकिन हालत नाजुक होने के चलते चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी हालत में सुधार ना होने पर मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज लखनऊ में उपचार के दौरान भगौती प्रसाद तिवारी की शनिवार को मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *