ayodhya 7537ddc936c91aa7dfe5751c64865ce6 - छावनी परिषद कार्यालय पर सीबीआई का छापा, 25 करोड़ के घपले का है आरोप।

छावनी परिषद कार्यालय पर सीबीआई का छापा, 25 करोड़ के घपले का है आरोप।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

छावनी परिषद कार्यालय पर सीबीआई का छापा, 25 करोड़ के घपले का है आरोप।

ayodhya 7537ddc936c91aa7dfe5751c64865ce6 - छावनी परिषद कार्यालय पर सीबीआई का छापा, 25 करोड़ के घपले का है आरोप।

अयोध्या।

अयोध्या केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या जिले में कैंटोनमेंट बोर्ड कार्यालय में छापा मारा है। सीबीआई ने 25 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप के बाद छापा मारा है, समाजवादी पार्टी नेता पवन पांडेय ने आरोप लगाया था कि विकास कार्यों के टेंडर में लगभग 25 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है, समाचार लिखे जाने तक कैंटोनमेंट बोर्ड दफ्तर में सीबीआई का छापा जारी था।

 पवन पांडेय ने फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद की मौजूदगी में गंभीर आरोप लगाए थे, उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने अयोध्या की जनता के साथ ठगी कर रही है।

सीबीआई के छापे पर पवन पांडेय ने पत्रकारों न्यूज़ से बातचीत में कहा कि हमें सीबीआई से न्याय की उम्मीद है, कैंटोनमेंट बोर्ड में भ्रष्टाचार हो रहा है, यह बोर्ड केंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय के तहत आता है। भारतीय जनता पार्टी मंचों से ईमानदारी की बात करती है लेकिन हकीकत कुछ और है।

समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द जांच हो, सब पर जांच हो और जिम्मेदार बर्खास्त किए जाएं, यह सब बीजेपी के संरक्षण में हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *