छात्र-छात्राओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों में भरा देश भक्ति का जज्बा।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले में बीकापुर विकासखंड क्षेत्र में आजादी का अमृत महोत्सव समापन मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शिक्षा क्षेत्र के जलालपुर माफी में संचालित राज माधव श्री इंटर कॉलेज के सैकड़ों छात्र एवं छात्राओं ने शनिवार को प्रयागराज हाईवे पर पैदल तिरंगा यात्रा निकाला गया।
विद्यालय परिसर से शुरू हुई तिरंगा यात्रा करीब 3 किलोमीटर दूर बीकापुर नगर पंचायत तक आई। तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की सुंदर झांकी भी सजाई गई थी। कोतवाली परिसर के सामने प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने तिरंगा यात्रा की अगवानी की तथा वह भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए और छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
तो वही नगर के व्यापारियों ने भी देशभक्ति के नारों के जयघोष करते हुए स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन किया।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रयागराज हाईवे पर तिरंगा यात्रा के समय कोतवाली पुलिस मौजूद रही।