छात्र की मौत के मामले में गैर इरादतन हत्या का केस।
बीकापुर अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट गांव में रविवार की रात करंट लगने से हुई आठवीं के छात्र की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। खजुरहट निवासी मृतक किशोर के पिता मनीराम गौड़ ने दर्ज एफआईआर में बताया कि 30 जून की रात करीब आठ बजे उनका (पुत्र) रामू (13) वर्ष घर वापस आ रहा था। रास्ते में गांव के ही रंजीत का मकान बन रहा है। रंजीत ने छत की सटरिंग के लिए बल्ली लगा रखी थी। रास्ते में सरिया भी रखी थी। उसी के ऊपर से तार ले जाकर दूसरी तरफ बैठे थे। पंखे का तार कटा होने से करंट सरिया मे आ रहा था। इस बीच रामू को करंट लग गया। मौके पर ही झुलसकर उसकी मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है।