छात्रा 1 लाख रूपया व टैबलेट देकर किया गया सम्मानित।
अयोध्या।
यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में प्रदेश स्तरीय मेरिट सूची में 7 वा स्थान प्राप्त करने वाली महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज रामदासपुर मझौली बीकापुर अयोध्या की छात्रा साक्षी शुक्ला को सांसद अयोध्या लल्लू सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय गॉधी सभागार में जनपद अयोध्या में सम्मानित किया गया। साक्षी शुक्ला को एक लाख रूपये का सांकेतिक चेक(डी.बी.टी. के माध्यम से धनराशि मेधावी छात्रा के खाते में पूर्व में ही भेज दी गई है), एक टेबलेट, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया।
इस मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी नितीश कुमार जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव, बीकापुर अमित सिंह चौहान, सदर वेंद प्रकाश गुप्ता, महापौर गिरीश प्रति त्रिपाठी,महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज रामदासपुर मझौली बीकापुर के प्रबंधक महेश प्रताप सिंह तथा उप शिक्षा निदेशक अयोध्या ने भी सभी मेधावी छात्रों को बधाई एवं शुभकामनायें दी तथा छात्रो को निरन्तर कड़ी मेहनत करने तथा उत्तरोत्तर नये कीर्तिमान स्थापित करने हेतु प्रेरित किया।