छात्रा से युवकों ने की छेड़खानी, मुकदमा दर्ज।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले कुड़वार थाना क्षेत्र में घर से विद्यालय पढ़ने जाते समय छात्रा से अश्लीलता करना दो युवकों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरु कर दी है।
कुड़वार थाना क्षेत्र के गांव निवासी छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी लड़की कुड़वार कस्बे में एक विद्यालय की छात्रा है। उसके स्कूल आते जाते समय रास्ते मे पूरेरामभद्र गांव के निवासी रूपेश यादव व सरपतहिया प्रतापपुर निवासी कृष्ण प्रजापति अश्लील हरकत किया करते थे, जिसकी शिकायत उसके द्वारा उनके परिवार वालों से की गई तो उक्त लोगों द्वारा उससे छेड़खानी करते हुए मारपीट की गई। मारपीट में छात्रा के सिर में चोट आई है।
पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने छेड़खानी सहित मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक गौरीशंकर पाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।