छात्रा की आत्महत्या के मामले में हैदरगंज एसओ हटाए गए, विवेक राय बने थानाध्यक्ष।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र में एक इंटरमीडिएट छात्रा द्वारा आत्महत्या के मामले में एसएसपी राजकरन नैयर ने सख्त कदम उठाते हुए, थाना प्रभारी मो. अरशद को हटा दिया। उनकी जगह दर्शननगर चौकी प्रभारी विवेक राय को हैदरगंज थाने का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
थाना हैदरगंज के एक गांव की इंटरमीडिएट छात्रा ने शिक्षक लवकुश सिंह द्वारा की जा रही छेड़छाड़ से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद परिजनों और सामाजिक संगठनों ने शहर के तिकोनिया पार्क में दो दिनों तक धरना दिया।
परिजनों का आरोप था कि शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद एसओ मो. अरशद आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रहे थे। इसके विपरीत, वह पीड़ित परिवार पर सुलह का दबाव बना रहे थे।
धरने के दबाव के बाद पुलिस ने शिक्षक लवकुश सिंह को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले की जांच सीओ अयोध्या को सौंपी गई थी। जांच के बाद एसएसपी ने एसओ मो. अरशद को हटा दिया और यह स्पष्ट किया कि लापरवाही और पीड़ित परिवार पर दबाव डालने के मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी कार्यालय ने घटना और की गई कार्रवाई की पुष्टि की है।