छात्रा का अश्लील ऑडियो, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने में एक नामजद सहित अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत|
बीकापुर_अयोध्या।
कोतवाली क्षेत्र की एक छात्रा को नशीला पदार्थ खिलाकर अश्लील ऑडियो, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किए जाने के मामले में पुलिस ने एक नामजद सहित अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।आरोपी और पीड़िता दोनो कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांव के निवासी हैं और दोनों इंटरमीडिएट में सहपाठी थे।
पुलिस को दिए तहरीर में बताया गया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जब छात्रा जीएनएम कोर्स के लिए फैजाबाद जाने लगी तब आरोपी अपने सहयोगियों के साथ ऑटो में बैठकर परेशान करने लगा। आरोप है कि इससे त्रस्त आकर छात्रा ने अपनी एक सहेली के साथ शहर में आवास बना लिया। इस पर भी आरोपी नहीं माने और उसके सहेली से संपर्क के साथ- साथ कमरे तक आना जाना शुरू कर दिया। बताया गया कि वही कमरे पर खाद्य पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया और छात्रा का अश्लील ऑडियो, वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी गई।
यह भी बताया कि आरोपियों की दहशत में आकर छात्रा को बिना घर बताए एक बार लखनऊ तक जाना पड़ा था। पीड़िता ने अभी बताया है कि आरोपियों ने उसकी शादी तय होने में बाधा डाली और इनकी वजह से शादी भी नहीं हुई।
प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने बीकापुर के जेरुआ गांव निवासी राघवेंद्र पांडेय पुत्र संतोष कुमार पांडेय व एक अन्य अज्ञात सहयोगी के विरुद्ध पुलिस ने 354, 354घ, 328, 504, 67 सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2000 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की है।