छात्रा अजिता द्विवेदी को मिला गोल्ड मेडल।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के बल्लीपुर पातूपुर निवासी संजीव कुमार द्विवेदी की पुत्री हाई स्कूल की छात्रा अजिता द्विवेदी ने विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में विद्या भारती उत्तर प्रदेश पूर्वी स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अजिता वर्तमान में सुल्तानपुर में परिवार के साथ रहकर पढ़ाई कर रही है। उसके पिता संजीव कुमार द्विवेदी विद्युत विभाग में एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं। प्रतियोगिता का आयोजन रायबरेली के गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर में 31 जुलाई से चार अगस्त तक किया गया था।
सुल्तानपुर टीम की तरफ से अजिता ने 59 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। छात्रा के चाचा क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल दुबे ने बताया कि बिटिया पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी काफी होनहार है। अजिता द्विवेदी को स्वर्ण पदक मिलने उनकी सफलता पर उनके गांव बल्लीपुर गांव के लोग बिटिया को बधाई दे रहे हैं। उसके पिता संजीव कुमार द्विवेदी विद्युत विभाग में एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं। जिसके चलते वह सुल्तानपुर में रहकर पढ़ाई कर रही है।