सुल्तानपुर में छत से कूदी युवती, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज,प्रभु ईशु के अनुयायी की बुलाई प्रार्थना सभा में हुआ हादसा|
सुल्तानपुर|
कूरेभार थाना अंतर्गत कस्बे में प्रभु ईशु के अनुयायी द्वारा प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी। इस दौरान सभा में तब हड़कंप मच गया जब एक युवती ने छत पर से छलांग लगा दिया। आनन-फानन में युवती को इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया है।पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के स्थानीय कस्बे में डाक घर के पीछे स्थित एक मकान में करीबदस सालों से प्रभु ईसा मसीह ट्रस्ट संचालित है। हर रविवार को यहां लोगों की भारी भीड़ जमा होती है। रविवार को वह यहां कार्यक्रम आयोजित था। जिसमें धनपतगंज थानाक्षेत्र के टीकर गांव से प्रार्थना सभा में शामिल होने आई युवती राजकुमारी (22)वर्ष पुत्री बुधिराम प्रार्थना सभा के दौरान मकान के दूसरे तल से अचानक नीचे कूद गई।
छत से कूदने के कारण युवती गंभीर रुप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को इलाज के लिए कूरेभार सीएचसी पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सक ने गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने प्रार्थना सभा मे मौजूद लोगों को थाने लाकर पूछताछ शुरू किया है। अभी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।
Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216