Governor of Chhattisgarh attended the court of Ram Lalla 1068x600 1 - छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने श्रीरामलला के दरबार में लगाई हाजिरी।

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने श्रीरामलला के दरबार में लगाई हाजिरी।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने श्रीरामलला के दरबार में लगाई हाजिरी।

Governor of Chhattisgarh attended the court of Ram Lalla 1068x600 1 - छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने श्रीरामलला के दरबार में लगाई हाजिरी।

अयोध्या। 

अयोध्या श्रीरामनगरी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद से लगातार देश के विभिन्न प्रदेशों के राज्यपाल श्रीरामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन अयोध्या पहुंचे। भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप विग्रह का विधि-विधान से दर्शन पूजन किया। श्रीराम का दीदार कर वे भाव विभोर हो गए। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे।

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का दर्शन कर रहा हूं, लंबे समय तक जो संघर्ष चला है, मेरी भी इसमें भूमिका रही है। आशा थी एक समय आएगा, जब भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद महाप्रभु का दर्शन करने के लिए अपनी पत्नी के साथ अयोध्या पहुंचा हूं। प्रभु श्रीरामलला का दर्शन करने के बाद जीवन धन्य हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *