वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार तिवारी के निर्देशानुसार अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें एसपीआरए शैलेन्द्र कुमार सिंह सीओ डॉ धर्मेंद्र यादव कोतवाल वी पी यादव के नेतृत्व में चेकिंग की जा रही थी। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक अभियुक्त स्मैक से लैस है।
सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक गुलाम रसूल आशोक कुमार अपने हमराही सिपाही राघवेंद्र सिंह व ऋषिमुनि रॉय ने मौके पर पहुँच अनन्तराम पुत्र स्व शिवप्रसाद निवासी ग्राम भिटौरा रूदौली को कब्जे में लेकर तलाशी ली गई।तो उसके पास से एक अदद माचिस की डिबिया में 12 पुड़िया स्मैक(छः ग्राम)के साथ बरामद हुई। गिरफ्तार हुए अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 363/19के तहत धारा 8/21के तहत पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने वालो में एस आई गुलाम रसूल अशोक कुमार कांस्टेबल ऋषिमुनि राय राघवेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।