चौरे-चंदोली रडौली में संचालित देसी शराब के ठेके के निकट अवैध शराब एवं गांजे की पुड़िया बरामद, पुलिस जांच में जुटी।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली के चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र में चौरे-चंदोली रडौली में संचालित देसी शराब के ठेके के निकट अवैध शराब एवं गांजे की पुड़िया बरामद।
लोगों द्वारा बताया गया कि सुबह क्षेत्र में संचालित उक्त शराब के ठेके से अवैध रुप से सुल्तानपुर बॉर्डर के दक्षिण वाला चौराहे पर श्रद्धालुओं को बेची जा रही थी शराब और गांजा, लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त ठेके के सेल्समैन द्वारा प्राइवेट आदमी कन्हैया यादव को रख करके उक्त ठेके से शराब और गांजे की बिक्री करवाई जा रही थी, आज सुबह स्थानीय लोगों ने कोतवाली बीकापुर को सूचना दिया कि यहां पर अवैध रूप से शराब और गांजे की श्रद्धालुओं को बिक्री की जा रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा एक मोटरसाइकिल से दर्जनों गांजे की पुड़िया और देसी शराब की पाउच बरामद किया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल “ऑनलाइन समाचार अयोध्या” इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।