चौदहकोसी परिक्रमा में उमड़े श्रद्धालु|
अयोध्या|
राम नगरी अयोध्या की चौदहकोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। अधिकारियों की माने तो राम जन्मभूमि से लेकर पूरे परिक्रमा क्षेत्र को लेकर विशेष व्यवस्था बनाई गई है।
चौदह कोसी परिक्रमा की अपनी अलग धार्मिक मान्यता है धार्मिक मान्यताओं के आधार पर 14 लोक होते हैं जिसमें सबसे अहम होता है मानव लोक 14 कोस की परिक्रमा करने से सभी तरीके के लोको से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है यानी की जन्म मरण के बंधन से मुक्ति मिलती है। इस वर्ष यह परिक्रमा मंगलवार की रात्रि 12ः48 पर अक्षय तृतीया के पावन मौके पर शुरू होकर बुधवार 2 नवंबर को रात 10ः33 तक चलेगा।