चौकी पर वृद्ध का शव रखकर किया प्रदर्शन।
पूराकलंदर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के राजापुर माफी गांव के मजरे नंदन का पुरवा में मारपीट के मामले में वृद्ध की हत्या करने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने रविवार को पुलिस चौकी भदरसा पर शव रखकर प्रदर्शन किया। मान-मनौव्वल के बाद शव घर ले गए, लेकिन आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने व दो पुलिसकर्मियों को निलंबित करने तक अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। देर शाम तक पुलिस कार्रवाई का आश्वासन देते हुए समझाने-बुझाने का प्रवास करती रही।
पुराकलंदर थाना क्षेत्र के राजापुर माफी गांव के मजरे नंदन का पुरवा में दो सगे भाई संतराम और सुई पुत्रगण बिहारी के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। शुक्रवार को दोनों पक्षों में कहासुनी होने के बाद हाथापाई हुई थी। पुलिस ने एक पक्ष से कृष्ण कुमार उर्फ मिथुन, विजय शंकर व दूसरे पक्ष से विकास व विशाल के खिलाफ शांतिभंग की कार्यवाही की थी।
शनिवार को दोबारा उनके बीच कहासुनी हुई तो सोनू देवी पत्नी विजय शंकर थाने पर पहुंची और संतराम व परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने संतराम, विकास, विशाल और केसरा देवी के विरुद्ध धमकी देने का केस दर्ज किया। इसी 62 वर्षीय सुक्कन की हालत बिगड़ने लगी तो परिजन जिला अस्पताल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने मौत होने की जानकारी देते हुए हत्या का केस दर्ज कराने की मांग करने लगे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम कराया। थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को जान से मारने की धमकी की धाराओं में चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी।
क्षेत्राधिकारी अयोध्या शैलेंद्र कुमार ने आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो बात आएगी उसी अनुसार कार्यवाही की जाएगी, उनके आश्वासन पर लाश को दफनाने के लिए ले जा रहे हैं।
पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद धारा बढ़ाने का आश्वासन देती रही।
भदरसा नगर पंचायत चेयरमैन ,भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आदि भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को मनाने का प्रयास किया पर वे मानने को तैयार नहीं थे।