चौकीदार ने लगाई फांसी,आम के पेड़ से लटका मिला शव।
मिल्कीपुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर आम के पेड़ से ग्राम चौकीदार का शव लटका मिला। ग्रामीणों ने शव लटका देखा तो हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी रोते चिल्लाते हुए पहुंचे। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची खण्डासा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिल्कीपुर के थाना खण्डासा क्षेत्र के डूडी अमानीगंज गांव निवासी ग्राम चौकीदार लव कुमार पुत्र राम तीर्थ यादव 35 वर्ष का शव बृहस्पतिवार की सुबह गांव के बाहर कुड़वारिया बाग में संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला। खेत की तरफ गए लोगों ने शव को फंदे से लटकता देख परिजनों को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक लव कुमार थाना खण्डासा का चौकीदार के रूप में भी कार्य था। और कभी-कभी थाने की गाड़ी भी चलता था। परिजनों का कहना है कि भोर में लव कुमार घर से रस्सी लेकर निकले थे। हम लोगों को लगा कि खेत की ओर कुछ काम करने जा रहे हैं। हम लोगो को क्या मालुम था कि फंदे से लटक कर जान दे देंगे। मृतक के दो बेटियां व एक बेटा है, वहीं मृतक की पत्नी रो-रो कर बेहोश हो जा रही है।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने बताया कि मृतक ग्राम चौकीदार लव कुमार के शव का पंचायतनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल घटना के संबंध में परिजनों से जानकारियां ली जा रही है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।