301172137 811247223214341 3479071485796341055 n - चोरों ने पंचायत भवन को बनाया निशाना, पुलिस जांच में जुटी

चोरों ने पंचायत भवन को बनाया निशाना, पुलिस जांच में जुटी

बीकापुर - अयोध्या

चोरों ने पंचायत भवन को बनाया निशाना, पुलिस जांच में जुटी 

301172137 811247223214341 3479071485796341055 n - चोरों ने पंचायत भवन को बनाया निशाना, पुलिस जांच में जुटी

बीकापुर_अयोध्या:-  कोतवाली क्षेत्र में चोर पंचायत भवनों को निशाना बना रहे हैं। चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के रतनपुर तेंदुआ ग्राम पंचायत में स्थित पंचायत भवन का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने बीती सोमवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। पंचायत भवन के कंप्यूटर कक्ष और कैमरा कक्ष का कुंडा काटकर चोर कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरा सहित 1 लाख रुपए से अधिक का इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा ले गए। ग्राम प्रधान राम जियावन ने बताया कि चोरी की तहरीर कोतवाली में दी गई है। इसके पहले भी कई पंचायत भवन में चोरी की घटना हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *